Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: चोरों का आतंक जारी, थाना से महज कुछ दूरी पर खड़ी ट्रैक्टर की चोरी, घटना CCTV कैमरे में कैद

0 175

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में चोरों का आतंक जारी है। वे आपके वाहन को कभी भी और कहीं से भी चोरी कर सकते हैं । बस उन्हें मौका मिलना चाहिए। ताजा मामला जिले के फ़ेसर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहाँ से चोरों ने एक ट्रैक्टर को थाना से महज कुछ दूरी पर से ही इसे चोरी कर लिया। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । ट्रैक्टर का नंबर BR26 E1355 है। पुलिस इस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

इस मामले में फ़ेसर थानाध्यक्ष रामविलास यादव ने बताया कि ट्रैक्टर की चोरी का आवेदन उन्हें मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

रफीगंज में प्रदर्शन करते कॉंग्रेस कार्यकर्ता

रफीगंज: वहीं जिले के रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की।
इस दौरान कॉंग्रेस जिला महासचिव हस्सान सिद्दीकी एवं रफीगंज पार्टी प्रभारी अमित कुमार सिंह, कॉंग्रेस उपाध्यक्ष अजीम खां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.