Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मछली पालन के लिये बिहार सरकार दे रही है सात लाख का अनुदान,ऐसे उठाएं लाभ

बिहार सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. सरकार का मकसद इन योजनाओं को चलाने का होता है कि लोगों को अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हों.

0 359

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. सरकार का मकसद इन योजनाओं को चलाने का होता है कि लोगों को अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हों. ऐसी ही एक योजना भी आपके लिए है. अगर आप बेरोजगारी से जुझ रहे हैं और कोई अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है.राज्य सरकार मछली पालन का व्यवसाय करने के लिए अनुदान दे रही है. अब आप भी मत्स्यपालन कर सकते हैं । केवल आपके पास जमीन होना चाहिए

.

रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई किसान दो हेक्टेयर में नया तालाब खुदवाकर मछली पालन का व्यवसाय करता है तो बिहार सरकार द्वारा 7 लाख रूपये का अनुदान दिया जाएगा । आप इस अनुदान का फायदा उठाकर अपनी बिजनेस को कर सकते हैं ।

आपको बता दें कि इस व्यवसाय को करने के लिये सरकार द्वारा छूट भी दी जा रही है. सरकार आपको अनुदान देगी लेकिन आपको सरकार को पुरी राशी वापस नहीं करना है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के किसानों को 70 प्रतिशत का अनुदान दे रही है । जबकि जनरल कैटेगरी के लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं । उन्हें सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान देगी । अगर आप चाहे तो आवेदन कर सकते हैं ।

इसके लिये आपको बस इतना करना होगा कि जिला मत्स्य पालन विभाग को आवेदन देना होगा फिर अधिकारी उस जमीन के रकबे वगैरह की जांच करेंगे । इसके बाद आपको अनुदान की राशि मिल जाएगी । तो देर किस बात की आप भी आवेदन के लिये तैयार हो जाए और अपनी व्यवसाय कर पैसे कमाने का सुनहरा फायदा उठाये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.