Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बूढ़ी गंडक में नाव पलटने से 3 व्यक्ति की मौत,जबकि 10 से अधिक लोग लापता

यह हादसा तब हुई जब लोग दाह संस्कार कर लौट रहे थे । इसी दौरान नदी के ढाब में नाव अचानक पलट गई। जिसमें तीन लोगो की शव तत्काल निकाल लिया गया । जबकि लगभग 10 लोगो की खोज जारी है

0 207

बिहार नेशन: इस वक्त सममस्तीपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ नाव क्व पलटने से 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़  खानपुर ब्लॉक अन्तर्गत बछौली गांव में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग लापता हैं ।  दरअसल गांव के बृद्ध राम प्रवेश यादव की निधन उपरांत एक दर्जन से अधिक लोग एक निजी नाव पर शव के साथ सवार होकर नदी के किनारे एक टिला पर दाह संस्कार करने गए थे।

यह हादसा तब हुई जब लोग दाह संस्कार कर लौट रहे थे । इसी दौरान नदी के ढाब में नाव अचानक पलट गई। जिसमें तीन लोगो की शव तत्काल निकाल लिया गया । जबकि लगभग 10 लोगो की खोज जारी है। हालांकि इस दौरान कुछ लोग तैर कर किनारे भी पहुंच गए। हादसा में मरने बालो में बछौली निवासी रामाधार राय का पुत्र चन्द्रबिंद कुमार राय (30),संजय महतो का पुत्र 15 बर्षीय अमन कुमार व अनिल महतो का पुत्र 16 बर्षीय रोहित कुमार के रूप में पहचान की गई।

इधर हादसा में किसी तरह तैर कर निकलने बाले गांव के ही रामजतन राम एवं शोभन महतो को इलाज में ले जाया गया है।हादसा के बाद मुखिया सूरज कुमार नायक, पंसस उमेश प्रसाद महतो,पूर्व सरपंच पशुपति गिरी,समाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा,बिनोद कुमार महतो, वकील महतो,दिनेश प्रसाद के अलावा सीओ रंजन कुमार दिवाकर, थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती दल बल के साथ राहत कार्य मे जुटे हुए है। उधर हादसा से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.