Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आज हरिद्वार में शाही स्नान करने के लिए गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़

उतराखंड के हरिद्वार में सोमवार को शाही स्नान करने के लिए गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही

0 167

बिहार नेशन: उतराखंड के हरिद्वार में सोमवार को शाही स्नान करने के लिए गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लोग गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ रही हैं. वहीं प्रशासन ने आम जनता को सुबह 7 बजे तक ही शाही स्न्नान की अनुमति दी है.उसके बाद यह अखाड़ों के लिए आरक्षित होगा.

kumbh mela

कुंभ मेला के आईजी संजय गुंजयाल ने कहा कि भीड़ के कारण बहुत सी बातें कानून की नहीं लागू कर सकते हैं .क्योंकि इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते बार –बार लोगों से इसके नियमों को पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं राज्य सरकार ने भी विशेष तैयारी के आदेश दे रखे हैं.

haridwaar

आपको बता दें कि हिन्दू धर्म में इस स्नान को काफी महत्वपूर्ण धार्मिक मान्यताओं के आनुसार माना जाता है. वहीं कुंभ मेला में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से जुट रहे हैं. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती गई है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.