Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब सभी छात्रों को मिलेगा बिल्कुल फ्री में टैब और लैपटॉप, CM नीतीश का बड़ा एलान

बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिये कक्षा 9 और 10 के लिये टैब केंद्र सरकार से माँगी थी जिसे केंद्र ने खारिज कर दिया था

0 263

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में कोरोना संक्रमण ने शिक्षा को काफी नुकसान पहुंचाया है। स्कूलों के बंद होने से बच्चों की बहुत पढ़ाई बाधित हुई है। अधिकतर क्लासेज ऑनलाइन ही चले हैं ।लेकिन सबसे अधिक नुकसान सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चो को हुआ ।क्योंकि उनके पास संसाधन नहीं हैं ऑनलाइन क्लास के लिये । अब इन्हीं सब समस्याओं को लेकर बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के 36 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को डिजिटल पढ़ाई के लिए टैब या अन्य गैजेट देने की तैयारी शुरू कर दी है।

इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ टैब, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई के लिये पहली बैठक की है। साथ ही कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रजेंटेशन भी दिया । अब अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि लिखित रूप से प्रजेंटेशन के पूरे प्रस्ताव को विभाग को दें। विभाग ने अभी तय नहीं किया है कि टैब दिया जाए या छोटा लैपटॉप । वहीं राशि खर्च के मामले पर अगली बैठक में चर्चा होगी। 15 दिनों के अंदर कंपनियों से प्रस्ताव मिलने के बाद विभाग फिर इस पर विमर्श  करेगा ।

आपको बता दें की बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिये कक्षा 9 और 10 के लिये टैब केंद्र सरकार से माँगी थी जिसे केंद्र ने खारिज कर दिया था। लेकिन अब जब केंद्र ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो राज्य सरकार ने अपनी तरफ से इसे देने का मन बना लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.