Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सीएम नीतीश ने कैबिनेट की बैठक में इन 5 एजेंडों पर लगाईं मुहर

बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम नीतीश की अगुवाई में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 5 एजेंडे पर मुहर लगी है.

0 213

जे.पे.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम नीतीश की अगुवाई में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 5 एजेंडे पर मुहर लगी है. इस एजेंडे में बिहार के 8 ब्लॉक में नए भवन और आवासीय भवन के निर्माण पर भी स्वीकृति दी गई है. साथ ही इस बैठक में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में भर्ती और प्रोन्नति से सबंधित नियमावली को भी स्वीकृति दी गई है.

बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कुल 5 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसके साथ ही बिहार के 8 ब्लॉक में नए भवन और आवासीय भवन के निर्माण के लिए 187 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. सरकार ने पुलिस मुख्यालय स्तर पर इंवेस्टिंग मॉनिटरिंग सेल बनाने का भी निर्णय लिया है. इसके लिए  कुल 69 पदों का सृजन किया जायेगा.

बैठक में सात निश्चय पार्ट – 2 के तहत स्वास्थ्य सुविधा योजना में उन बच्चों के लिए भी नि:शुल्क उपचार और परिवहन पर भी फैसला लिया गया जिसमें जन्म के साथ बच्चों के दिल में छेद हों. . राज्य सरकार ने  परिवहन की राशि में संशोधन की स्वीकृति दे दी है. वहीं इस बैठक में पीएचईडी जलापूर्ति योजना की मरम्मती पर भी स्वीकृति दी गई.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.