Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

CM नीतीश ने UNLOCK के बाद पहली बार पटना शहर का लिया जायजा,बोलें–दो गज की दूरी मास्क है जरूरी

इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार पटना शहर का अनलॉक होने के बाद जायजा लेने सड़क पर निकलें । इ

0 164

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार पटना शहर का अनलॉक होने के बाद जायजा लेने सड़क पर निकलें । इस दौरान वे पटना में विभिन्न जगह पर घूमकर दौरा किया । उनके इस भ्रमण का मकसद यह देखना था कि शहर में लॉक डाउन के बाद किस तरह के हालात हैं । लोग इस दौरान कितना गाइड लाइंस का पालन कर रहे हैं । साथ ही लोगों में लॉक डाउन के खुलने पर क्या-क्या गतिविधियाँ है।  वह इस बात को जानना चाहते थे की लॉकडाउन हटाना कितना सही है। लोग कहीं फिर से भीड़ तो नहीं लगाने लगे हैं ।

हालांकि उन्होंने कई जगहों पर लोगों की लापरवाही भी देखी और उन्होंने ट्वीट किया कि . . आज पटना शहर के कुछ क्षेत्रों का भ्रमण किया । कई लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं । लोगों कि इस चुक से कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ सकता है। उन्होंने बिहारवासियो से अपील करते हुए लिखा कि आप लोग मास्क अवश्य लगाएं और दो गज की दूरी बनाकर रखें ।

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान पटना के मैनपुरा , राजापुर,  डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान फ़्रेजर रोड, दानापुर कैंट, सगुना मोड़ का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। जबकि सीएम के इस भ्रमण के दौरान उनके साथ प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार, जिला अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, सीनियर पुलिस अधीक्षक मौजूद थें ।

गौरतलब है कि बिहार में 9 जून से लॉकडाउन को हटा दिया गया है. हालांकि कई पाबंदियां अभी भी जारी राखी गई है. लेकिन अब बाजार खोलने का समय 2 बजे से बढाकर शाम के 5 बजे तक का कर दिया गया है.वहीं लॉकडाउन शाम को 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर दिया गया है. अब भी शादी समारोह या श्राद्ध कार्य में 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की इजाजात नहीं दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.